05 Aug 2024
बिहार के जहानाबाद में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है.
यहां लगातार बारिश के कारण फल्गु नदी में अचानक बाढ़ आने से मिर्जापुर गांव के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया.
यहां लगातार पानी और तेज बहाव के कारण सड़क दो हिस्सों में बंट गई.
लगातार बारिश के बाद फल्गु नदी में पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश के कारण बिहार की कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ हुआ है.
वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क के बीचोबीच एक बड़ा से गड्ढा हो गया है और उसमें झरने की तरह तेजी से पानी बह रहा है.
मौसम विभाग ने इस सप्ताह बिहार के कई जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 11 अगस्त तक बिहार में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
तापमान की बात करें न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.