बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने तक जेल में रहने के बाद अब बाहर आ चुके हैं.
जेल से बाहर आने के बाद यूट्यूबर मनीष ने आगे की प्लानिंग बताई है.
मनीष कश्यप ने एक इंटरव्यू में ये बताया कि आगे उनकी रणनीति क्या होगी.
जब मनीष से पूछा गया कि क्या अब वो चुनाव लड़ेंगे. इस पर उन्होंने सधा हुआ जवाब दिया.
मनीष कश्यप ने कहा, मैं माइक कभी नहीं छोड़ूंगा, बस इतना जान लीजिए.
उन्होंने कहा कि माइक के साथ ही सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई को भी कभी नहीं भूलंगा.
मनीष ने कहा, अगर देश से भ्रष्टाचार को मिटाना है तो माइक की बहुत जरूरत है.