मनीष कश्यप अब क्या करेंगे...? जेल से निकलते ही यूट्यूबर ने बताया अपना प्लान

23 December 2023

पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा कर दिया गया है. 

9 महीने बाद मनीष को जेल से रिहाई मिली है. जेल से निकलते ही मनीष ने बिहार सरकार पर निशाना साधा. 

Manish ने कहा कि बिहार में कंस की सरकार चल रही है. 

मनीष ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की गई थी. इसी वजह से 9 महीने जेल में रहा. 

उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने जेल में जन्म लिया था. बिहार में बहुत सारे कंस हैं. 

मनीष ने कहा कि ये सजा मुझे कोर्ट ने नहीं, नेताओं ने दी थी. मुझ पर एनएसए लगा दिया गया था.

मनीष ने कहा कि ये जो भीड़ मौजूद है, मैं इनकी आंखों की उम्मीद पूरी करूंगा. 

उन्होंने कहा, जो भी मेरे भाग्य में होगा, वो होगा. मैं लोगों के बीच पत्रकारिता करूंगा. मुझे बिहार को बदलना है.

मनीष कश्यप ने तंज सकते हुए कहा कि मैं बिहार का इतना बड़ा अपराधी हूं कि मेरे दादा जी के नाम पर घर की कुर्की कर दी गई. 

कहा कि यहां कंस की सरकार है, वो मुझ पर फिर से कार्रवाई कर सकती है.