अपने दौड़ने की रफ्तार से सबको दंग कर देने वाले बिहारी टार्जन राजा यादव सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
बिहारी टार्जन के नाम से चर्चित हो चुके राजा यादव की अनोखी प्रतिभा देखकर अब बिहार सरकार का ध्यान भी उनकी तरफ गया है.
बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने राजा यादव से मुलाकात की है जिसके बाद उनके ओलंपिक में जाने का सपना साकार हो सकता है.
राजा यादव ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर बिहार और देश का नाम रौशन करना चाहते हैं, वो बगहा के रहने वाले हैं.
बिहार सरकार ने राजा यादव को हर तरह की सरकारी मदद देने का भरोसा दिया है ताकि वो अपनी तैयारी कर सकें.
22 साल के राजा यादव ने कड़ी मेहनत से ऐसी फिटनेस हासिल की है, उन्हें दौड़ते हुए देखकर लोग चीते से उनकी तुलना करते हैं.
फिटनेस और शानदार बॉडी की बदौलत राजा यादव युवाओं के बीच यूथ आईकॉन बन चुके हैं और लोग अब उन्हें ओलंपिक में दौड़ते हुए देखना चाहते हैं.