बीजेपी नेता तेमजेन का आलू वड़ा बनाते वीडियो वायरल, इंस्टा पर लिखा ये कैप्शन

12 Oct 2023

नगालैंड के बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग अपने मजाकिया अंदाज के चलते हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

Credit: alongimna

वो अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो या पोस्ट शेयर करते हैं जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं. 

Credit: alongimna

हाल ही में तेमजेन इम्ना ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो वड़ा पाव के लिए आलू वड़ा बनाते हैं दिख रहे हैं. 

Credit: alongimna

तेमजेन ने वीडियो पर कैप्शन लिखा- Thankyou for waiting,... पेश है T-Man वाली Special Dish, सफ़र Vada Pav का, Mumbai से Kohima!

Credit: alongimna

तेमजेन का ये वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी देखें तेमजेन का वीडियो. 

Credit: alongimna

तेमजेन के इस वीडियो पर लोग बहुत से कमेंट्स कर रहे हैं.