उत्तर प्रदेश में इटावा के एक गर्ल्स हॉस्टल में ब्लैक कोबरा मिलने हड़कंप मच गया. इस दौरान करीब दो दर्जन छात्राएं दहशत में आ गई.
मामला डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थित कल्पना चावला गर्ल्स हॉस्टल का है.
आनन-फानन में हॉस्टल प्रशासन ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
मौके पर पहुंचे वन्य जीव विशेषज्ञ ने खतरनाक काले कोबरा का रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया.
वन्य जीव विशेषज्ञ आशीष त्रिपाठी ने बताया कि इस कोबरा में इतना जहर होता है कि इसके काटने से इंसान की दस मिनट के अंदर मौत हो जाती है.
हॉस्टल वार्डन नेहा ने बताया कि हॉस्टल में सांप को देखकर बच्चे डर गए थे. इस जगह पर सांपों की समस्या बनी रहती है. अधिकांश समय यहां सांप निकलते रहते हैं.
छात्रा आव्या ने बताया कि कोबरा सांप देखकर हम सब डर गए तुरंत ही इसकी सूचना नेहा मैम को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया गया.