बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल करना पड़ा भारी, ब्लैकमेल कर ऐंठे ढाई करोड़

7 Dec 2024

रिपोर्ट: सगाय राज

Photo: AI

बेंगलुरु में एक 20 वर्षीय लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने ब्लैकमेल कर ₹2.5 करोड़ की बड़ी रकम ठग ली.

आरोप है कि मोहन कुमार नाम के युवक ने युवती के साथ रिलेशन में रहते हुए उसकी प्राइवेट वीडियो बना ली और फिर वायरल करने धमकी देकर पैसे और महंगे सामान की डिमांड की.

Photo: AI

पुलिस का कहना है कि लड़की और आरोपी मोहन स्कूल के दिनों के दोस्त थे. कुछ साल बाद दोनों फिर से संपर्क में आए और प्यार हो गया. मोहन ने लड़की से शादी का वादा किया.

Photo: AI

इस दौरान मोहन ने कई बार लड़की के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. वह हमेशा अपना चेहरा छुपा लेता था.

Photo: AI

इसके बाद उसने इन वीडियो को लेकर लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे की डिमांड करने लगा.

Photo: AI

युवती ने डर के कारण अपनी दादी के बैंक खाते से ₹1.25 करोड़ निकालकर आरोपी को दे दिए. इसके बाद भी आरोपी ने पैसे की मांग जारी रखी.

Photo: AI

लड़की ने ₹1.32 करोड़ कैश और महंगे जेवरात, लग्जरी घड़ियां और एक हाई-एंड कार उसे दी. आरोपी ने पैसे अपने पिता के खाते में भी ट्रांसफर करवा लिए.

Photo: AI

इसके बाद जब लड़की बेहद परेशान हो गई तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और केस दर्ज कर आरोपी मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Photo: AI

पुलिस ने उसके पास से 80 लाख रुपये और महंगा सामान बरामद किया है. बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने कहा कि यह सोचा समझा क्राइम था. इसकी पूरी जांच-पड़ताल की जा रही है.

Photo: AI