मोहल्ले में बजा DJ, लड़कों का डांस देख छत पर नाची लड़कियां, दिखा गजब नजारा

16 Oct 2024

credit: instagram@raipur___king___purab___

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जो एक गली का है.यहां जोरदार डीजे चल रहा है.

गली में कोई जुलूस या बारात है जिसमें गाना बज रहा है- वो लड़की जो सबसे अलग है...

नीचे लड़के खूब डांस कर रहे हैं वहीं एक घर की छत पर तीन लड़कियां भी म्यूजिक का मजा ले रही है.

गली में लड़के और छत पर लड़कियों के बीच एक अच्छी प्लेफुल डांस एक्सचेंज दिख रहा है.

इंस्टाग्राम पर इसे 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और 85 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर कियागया है.

हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता है.