18 oct 2024
Credit: Credit Name
दिल्ली मेट्रो में नाच गाना और रीलबाजी के कई वीडियो सामने आते है. लेकिन कुछ अच्छा कम ही देखने को मिलता है.
लेकिन हाल में दिल्ली मेट्रो में बहुत खुशनुमा महफिल सजी दिखी. यहां दो लड़के गाना गा रहे थे.
एक लड़के ने गिटार लिया हुआ था और दूसरा गा रहा था- राम को देखकर श्री जनक नंदनी...
लड़का इतने सुर में ये भक्तिगीत गा रहा है कि आसपास लोग हैरान हैं.
लोग अपने- अपने फोन में दोनों लड़कों के वीडियो बना रहे हैं.
हालांकि वीडियो कब का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ये तेजी से वायरल है.