25 April, 2023 By: Aajtak.in

देश के पहले गांव 'माणा' का महाभारत कनेक्शन जानते हैं? 

H2 headline will continue

उत्तराखंड का माणा गांव. इसे अब तक 'आखिरी गांव' के नाम से जाना जाता था. लेकिन अब ये देश का 'पहला गांव' बन गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

H2 headline will continue

बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने इस गांव का साइन बोर्ड बदल दिया है. इसपर लिख दिया है- 'भारत का प्रथम गांव माणा.'

Pic Credit: urf7i/instagram

H2 headline will continue

ये गांव उत्तराखंड के चमोली में है. चीन की सीमा इस गांव से 24 किलोमीटर दूरी पर है. गांव  बद्रीनाथ से बमुश्किल 3 किमी दूर है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

H2 headline will continue

माणा गांव से ही सरस्वती नदी निकलती है. ये हिमालय की पहाड़ियों से घिरा है. यहां का वातावरण बहुत साफ-सुथरा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

H2 headline will continue

मान्यता है कि माणा वही गांव है जहां से पांडवों ने स्वर्ग का रास्ता तय किया था. कहते हैं कि पांडव जब स्वर्ग जा रहे थे, तब इसी गांव से निकले थे.

Pic Credit: urf7i/instagram

H2 headline will continue

इस गांव में 'भीम पुल' भी बना है. माना जाता है कि इस पुल को भीम ने बनाया था. ये पुल असल में एक बड़ा सा पत्थर है, जो सरस्वती नदी के ऊपर बना है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

H2 headline will continue

एक किवंदती ये भी है कि भीम पुल वही जगह है जहां वेदव्यास ने भगवान गणेश को महाभारत लिखवाई थी. नीचे क्लिक कर जानें और भी दिलचस्प बातें.

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here