दुल्हन ने लौटाई बारात, अगले दिन प्रेमी ने डाली जयमाला
By Aajtak.in
February, 10, 2023
प्रयागराज में बैंड बाजे के साथ बारात पहुंची. द्वारचार और जयमाला की रस्म भी हो गई. बाराती और घराती शादी की खुशियां मना रहे थे.
फेरों के लिए दुल्हन को मंडप के नीचे लाया गया. तभी उसने शादी से इंकार कर दिया. यह सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया.
माता-पिता ने बेटी को खूब समझाया. इज्जत का हवाला भी दिया. लेकिन दुल्हन शादी ना करने की जिद पर अड़ी रही.
credit- pixabay
दुल्हन और दूल्हे पक्ष के बीच विवाद होने लगा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझौता कराया और बारात वापस लौट गई.
कहानी में ट्विस्ट अगली सुबह आया. जब दुल्हन का प्रेमी वहां पहुंचा और उसके गले में वरमाला डालकर अपने साथ ले गया.
वहीं, पुलिस का कहना है कि शादी वाले दिन दुल्हन और दूल्हे पक्ष में समझौता कर दिया था. अगले दिन दुल्हन अपने प्रेमी के साथ विदा हो गई.
ये भी देखें
प्रयागराज महाकुंभ में पिंटू ने कमाए 30 करोड़, अब ये है आगे की तैयारी!
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज आसमान साफ, जानें अपने शहर का मौसम
हवा की गुणवत्ता में सुधार, नोएडा में 73 तो गुरुग्राम में 99 पहुंचा AQI
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI