युवक से रचाई शादी, फिर प्रेमी के साथ गहने लेकर फरार हो गई दुल्हन
By Aajtak.in
March 28, 2023
मुजफ्फरपुर में एक दुल्हन शादी के बाद गहने लेकर प्रेमी संग फरार हो गई.
ससुरालों वालों की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन के आशिक को गिरफ्तार किया.
मामला गायघाट थाना के बेनीबाद
इलाके का है, शादी के बाद
प्रेमी के साथ फरार हो गई दुल्हन.
लड़की की शादी बीते साल ही बेनीबाद
क्षेत्र के एक गांव में हुई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हन का 2016 से
ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुल्हन और उसके आशिक को पकड़ लिया.
वहीं दुल्हन ने पति पर प्रताड़ित
करने का आरोप लगाया है.
दुल्हन ने कहा पति मारपीट करता था इसलिए कॉलेज के दोस्त संग चली गई थी.
ये भी देखें
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल