शादी के चंद घंटे बाद, दुल्हन आशिक के साथ फरार 

By Aajtak.in

17 February, 2023

बहाना बनाकर भागी दुल्हन

फिरोजाबाद में एक दुल्हन शादी के चंद घंटों बाद ही अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई.

घटना बमरौली की है जहां बुधवार की शाम बारात आई थी और पूरी रस्मों के साथ शादी हुई थी.

विदाई के बाद रास्ते में नगला भाऊ के पास दुल्हन ने कहा कि उसकी तबियत खराब हो गई है.

दुल्हन कार से निकलकर बाहर खड़ी हो गई, तभी एक युवक बाइक से वहां पहुंचा.

दुल्हन युवक के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई जिसे देखकर दूल्हा हैरान रह गया.

प्रेमी के साथ दुल्हन को भागता देखकर दूल्हा चीखा, और लोग उस बाइक का पीछा करने लगे.

खुद को फंसता हुआ देखकर युवक दुल्हन को बीच रास्ते में छोड़कर मौके से फरार हो गया.