शादी में हुई अंगूठी ढूंढने की रस्म, छीना-झपटी करने लगे दूल्हा दुल्हन, VIDEO

23 May 2024

Credit: Credit Name

शादी में कई रस्में मजेदार होती हैं. एक खास रस्म दूध की थाली में अंगूठी ढूंढने की भी होती है.

इसमें देखा जाता है कि दूल्हा दुल्हन में से पहले अंगूठी कौन ढूंढता है.

लेकिन एक शादी में जब ये रस्म हुई तो मानो दूल्हा दुल्हन जीत के लिए लड़ ही पड़े.

घूंघट में दुल्हन ने भी अंगूठी छीनने को ऐसा जोर लगाया कि थाली का आधा दूध नीचे ही गिर गया.

वह दूल्हे की मुट्ठी खोलकर अंगूठी छीनने की कोशिश में लगी है.

आसपास के लोग नजारा देखकर ठहाका लगाकर हंस रहे हैं.

वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता लेकिन तेजी से वायरल है.