दुल्हन के सिर में थे कम बाल,  देखते ही दूल्हा मंडप से फरार

By aajtak.in

24 February, 2023

दूल्हा मंडप से फरार

यूपी के अयोध्या में बारात पहुंचने के बाद  दूल्हा मंडप से अचानक फरार हो गया.

शादी की रस्म के लिए जब दूल्हे की तलाश हुई तो  वो गायब हो गया, कुछ देर बाद बाराती भी लौट गए.

दुल्हन के सिर में कम बाल देखने के बाद  दूल्हा मौके से फरार हो गया, नहीं हो पायी शादी.

मामला बीकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, दुल्हन  के परिजनों ने दूल्हे के खिलाफ कराया केस दर्ज.

सुल्तानपुर के कूरेभार से आई थी आनंद कनौजिया की बारात.

दुल्हन के परिजनों ने कहा, पहले दे  दी गई थी कम बाल होने की जानकारी.

परिजनों का आरोप पैसों की  मांग को लेकर दूल्हे ने तोड़ी शादी.