6 Apr 2025
रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल राज
दूल्हा और दुल्हन की ये कहानी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की है.
(Representational image)
यहां एक युवक ने पुलिस से शिकायत कर अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर आरोप लगाए हैं.
(Representational image)
युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी इसी साल जनवरी में हुई थी.
(Representational image)
आरोप है कि शादी के बाद से ही दुल्हन ने दूल्हे से दूरी बना ली और छूने से इनकार कर दिया.
(Representational image/AI)
सुहागरात में दुल्हन ने ऐसा कुछ बोला, जिसे सुन दूल्हा सन्न रह गया.
(Representational image)
दुल्हन ने दूल्हे से कहा कि हाथ लगाया तो जहर खा लूंगी, मैं किसी और की अमानत हूं. मुझे छूना भी मत.
(Representational image)
आरोप है कि जब दूल्हे ने यह बात ससुराल वालों को बताई, तो दुल्हन और उसके परिजनों ने उसे किसी केस में फंसाने की धमकी दी.
(Representational image)
युवक ने आरोप लगाया कि पत्नी और उसके परिवार द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. मां हार्ट पेशेंट हैं. परिवार का पूरा माहौल बिगड़ गया है.
(Representational image)
इस मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
in250405_003n online-video-cuttercomITG-1743924751415
in250405_003n online-video-cuttercomITG-1743924751415