145 साल से पटरी पर दौड़ रही मीटर गेज ट्रेन मीनाक्षी एक्सप्रेस मंगलवार 31 जनवरी को अंतिम बार चली.
यह ट्रेन मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में अंग्रजों के जमाने से यानी कि करीबन डेढ़ शताब्दी से पटरी पर दौड़ रही थी.
पुरानी ट्रेन को अंतिम बार चलता देख लोगों की आंखें नम हो गईं. लोगों ने ट्रेन के चालक को माला पहनाकर सम्मान किया.
अब अंग्रजों के समय के मीटर गेज को अब ब्रॉड गेज में परिवर्तित किया जाएगा. यह ट्रेन महू और खंडवा के बीच चलती थी.
ट्रेन का श्रद्धालुओं की आवाजाही में योगदान रहा है. ट्रेन को आखिरी बार चलता देख रेलवे कर्मचारी और लोग इमोशनल हो गए.
अब इस ट्रैक के ब्रॉड गेज परिवर्तन से उत्तर से दक्षिण को जोड़ता ये ट्रैक क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोलेगा. पूरी खबर नीचे पढ़ें.