01 Feb 2024
Credit: PTI
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 01 फरवरी, 2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया.
यह मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट था. आइए जानते हैं बजट भाषण की बड़ी बातें.
Credit: PTI
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुए बताया कि 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों में से कई को तीसरी बार ऋण मिला है.
उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिए हमारी सरकार पारंपरिक कारीगरों की मदद कर रही है. दिव्यांग हों या ट्रांसजेंडर, हमारी सरकार की स्कीम्स किसी को भी पीछे नहीं छोड़ती हैं.
निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सर्वाइकल कैंसर रोकने की कोशिश होगी. मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण बढ़ाया जाएगा. नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.
वहीं, कृषि क्षेत्र के बारे में निर्मला सीतारमण ने कहा कि फसलों पर NANO डैप का इस्तेमाल होगा. डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा. दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा.
1361 मंडियों को eName से जोड़ा जाएगा. अगले 5 साल में विकास की नई परिभाषा गढ़ेंगे. आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा.
तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा. हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है.
आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सभी को पक्का मकान मुहैया करवाया जाएगा. स्किल इंडिया में 1.47 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया है. पीएम मत्स्य संपदा योजना को बढ़ाया जाएगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवा शक्ति प्रौद्योगिकी योजना बनाएंगे. तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे. यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा.
उन्होंन ऐलान किया कि पीएम गति शक्ति योजना में काम तेज किया जाएगा. माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा. 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा.
टियर 2 और टियर 3 शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा. लक्षद्वीप में नई परियोजनाएं शुरू होंगी.पर्यटन क्षेत्र में विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. 75 हजार करोड़ का लोन ब्याजमुक्त दिया गया है. 2014 से 2023 तक एफडीआई भी बढ़ा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल आयकर दाताओं को राहत नहीं दी गई है.