20 करोड़ का 'विधायक' रोज खा जाता है 1500 के काजू-बादाम

17 Oct 2024

रिपोर्टः उस्मान चौधरी

मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेले में करोड़ों के भैंसे आकर्षण का केंद्र हैं. सिरसा के पलविंदर सिंह का भैंसा 'अनमोल' 23 करोड़ का है. हरियाणा के नरेंद्र सिंह के भैंसे 'विधायक' की कीमत 20 करोड़ है. ये शुद्ध मुर्रा नस्ल के हैं.

सिरसा के पलविंदर सिंह का भैंसा 'अनमोल' मेले का मुख्य आकर्षण है, जिसकी कीमत 23 करोड़ रुपये लगाई गई है, लेकिन पलविंदर ने इसे बेचने से इनकार कर दिया है.

पलविंदर सिंह ने कहा कि 8 साल के अनमोल की खुराक में काजू, बादाम, छोले जैसे महंगे खाद्य पदार्थ शामिल हैं, जिसका दैनिक खर्च करीब ₹1500 है.

हरियाणा के किसान नरेंद्र सिंह के भैंसे 'विधायक' की कीमत 20 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो अपने पूर्वजों की मुर्रा नस्ल से है.

नरेंद्र सिंह के दूसरे भैंसे 'गोलू टू' की कीमत 10 करोड़ रुपये लगाई गई है, लेकिन उन्होंने इसे बेचने से इनकार कर दिया है.

इन सभी भैंसों की मुर्रा प्रजाति को सबसे अच्छा माना जाता है, यह प्रजाति दूध उत्पादन और सीमन के लिए प्रसिद्ध है.

नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें भैंसे के सीमन से अच्छी आमदनी होती है, जिससे उच्च गुणवत्ता की भैंसें होती हैं.

हरियाणा के रहने वाले भैंसे के मालिक नरेंद्र सिंह को साल 2019 में डेयरी क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया.

इन भैंसों के आने-जाने के लिए विशेष रूप से AC वैन की व्यवस्था की गई है, जिससे इनकी शान और बढ़ जाती है. मेले में आने वाले लोग इन भैंसों के साथ सेल्फी लेते हैं और इनकी कद-काठी देखकर चकित होते हैं.