21 Oct 2024
UP के बांदा स्थित कृषि विश्वविद्यालय परिसर में लग रहे किसान मेले में एक भैंसा लाया गया है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
पशुपालक प्रिंस शुक्ला ने बताया, यह 9 करोड़ रुपए के युवराज नामक भैंसे का बच्चा है. इसका नाम 'बघीरा' है.
बता दें कि हरियाणा के किसान कर्मवीर सिंह 'युवराज' नाम से अपने भैंसे का सीमन (वीर्य) बेचकर हर साल करीब 50 लाख रुपये तक की कमाई करते हैं. युवराज को खरीदने के लिए किसान को 9 करोड़ रुपये का ऑफर मिल चुका है.
'बघीरा' का वजन 10 क्विंटल से ज्यादा है. यह हर महीने गाजर और हरी सब्जियां खाता है. साथ ही प्रतिदिन 15 किलो अनाज के साथ हर समय हरी घास खाता है.
प्रिंस का कहना है कि वह 'बघीरा' की अपने परिवार की सदस्य की तरह सेवा करते हैं. दिन में दो बार नहलाते हैं और अच्छा आहार देते हैं.
'बघीरा' जब पैदा हुआ था तो इसकी मां ने जब तक दूध दिया, तब तक इसने पूरा दूध पीया. किसान ने भैंस का दूध किसी अन्य जगह इस्तेमाल नहीं किया.'बघीरा' अकेले दोनों टाइम का करीब 15 लीटर दूध पीता था.
इस ब्रीड का भैंसा इसलिए मशहूर है कि इसका वीर्य (Semen) बहुत कीमती है. लोग इससे क्रॉस के लिए अच्छी कीमत देते हैं. इससे पैदा भैंस 8 से 12 लीटर का दूध एक समय में देती है और लंबे समय तक दूध देती है.
इस ब्रीड का बच्चा दो साल में जवान हो जाता है. इसकी सेवा करने से इसकी कीमत बढ़ती है.
यूपी सरकार ने सभी किसानों से अपील की है कि अच्छी नस्लों की गाय-भैंस पालकर अपनी आय बढ़ाएं. इसके लिए सरकार सबसिडी भी देती है.