गायों के लिए बुफे, खाने को मिले छप्पन भोग .

20 November 2023

Credit: दुष्यंत सिकरवार

मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार को गौपा अष्टमी के पावन पर्व पर अनोखा संदेश देते हुए गौ माता के लिये छप्पन भोग का आयोजन किया गया.

इस आयोजन शहर के टाउन हॉल परिसर में गोविंद गौशाला समिति के तरफ से आयोजित किया गया. पहली बार इस आयोजन से सभी भक्त खुश हैं.

अभी तक आपने कृष्ण भगवान, राम लला, माता जी के लिए छप्पन भोग का प्रसाद लगाते देखा होगा. मगर, पहली बार गाय माता के लिए छप्पन भोग लगाया गया.

गोविंद गौशाला समिति के द्वारा लगाई गई छप्पन भोग के द्वारा लोगों को संदेश दिया गया कि गाय सनातन धर्म में पूजनीय है.

आदि काल से सनातन धर्म में गाय को पहला निवाला खिलाकर मनुष्य का स्वयं भोजन करते थे. यह बताया गया है.

समाज सेवी सुनील सिंघल ने कहा सनातन धर्म की रक्षा यदि करना है, तो गौ माता कि रक्षा करना अनिवार्य है.

गाय की रक्षा के लिए प्रयास करते रहना चाहिए. यह छप्पन भोग भी इसी क्रम में एक कदम है. गाय सुरक्षित रहे और भूखी न रहे. यही सभी से उम्मीद है.