01 Aug 2024
हिमाचल के कुल्लू में बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिसकी वजह से हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है.
भारी बारिश के बाद कुल्लू की व्यास और पार्वती नदी उफान पर हैं, जिसका असर वहां किनारे बसे इलाकों पर दिख रहा है. व्यास नदी की उफनती लहरों ने एक निर्माणाधीन इमारत को जमींदोज कर दिया.
वहीं नदी में उफान के बाद से कुल्लू मनाली NH 3 बाधित हो गया है. इसके अलावा कुल्लू में बादल फटने से अधिकांश इलाके जलमग्न हो चुके हैं.
कुल्लू के रामपुर क्षेत्र के समेज स्थित एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के कई लोग बादल फटने के बाद से लापता हैं. 20 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए हैं और कई गाड़ियां बह गईं हैं, इलाके का स्कूल भी बाढ़ में बह गया.
कुल्लू-मनाली में मूसलाधार बारिश होने से पर्यटन स्थल भी सूने पड़े हैं. वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.