एक महिला के साथ गालीगलौज करने के आरोपी नोएडा के नेता श्रीकांत त्यागी पर बड़ा एक्शन हुआ है.
श्रीकांत त्यागी के नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी स्थित घर का अवैध निर्माण सोमवार को तोड़ दिया गया.
8 अगस्त की सुबह अथॉरिटी का बुलडोजर सेक्टर 93 स्थित सोसाइटी पहुंचा जिसके बाद कार्रवाई हुई.
खुद को बीजेपी नेता बताने वाले श्रीकांत ने अपने फ्लैट के आसपास अतिक्रमण कर रखा था.
श्रीकांत ने अतिक्रमण का विरोध करने वाली महिला से गाली गलौज की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और उसका अवैध निर्माण बुलडोजर से तोड़ दिया.
अथॉरिटी की इस कार्रवाई से खुश सोसाइटी में रहने वाली महिलाओं ने तालियां बजाकर खुशी जताई है.
श्रीकांत ने न केवल अतिक्रमण कर रखा था, बल्कि वह सोसाइटी का मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं देता था.
पुलिस ने श्रीकांत को पकड़ने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. उस पर ईनाम भी घोषित किया गया है.