25 April 2024
देश की पहली बुलेट ट्रेन पर तेजी से काम चल रहा है. समय-समय पर रेलवे इसकी जानकारी देता रहता है.
अब नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है.
जिसमें बुलेट ट्रेन के लिए बन रहा 100 मीटर लंबा पुल दिखाया गया है. ये पुल पुराने रेलवे ट्रैक से करीब 15 मीटर की ऊंचाई पर बना है.
अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए नडियाद के पास 100 मीटर लंबा दूसरा स्टील ब्रिज लॉन्च किया गया है.
1486 मीट्रिक टन के इस स्टील ब्रिज का निर्माण भुज जिले में स्थित वर्कशॉप में किया गया है.
इस पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर साधारण ट्रेनें और बुलेट ट्रेनें जाती हुई नजर आ रही हैं.