8 नदियों के ऊपर से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो

24 Nov 2023

Credit: Ministry of Railways

मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन का काम तेजी से जारी है.

Bullet Train Project

Credit: Ministry of Railways

इस प्रोजेक्ट का 100 किलोमीटर लंबा पुल तैयार कर लिया गया है और 230 किलोमीटर के रास्ते पर पिलर तैयार कर लिए गए हैं. 

Bullet Train Project

Credit: Ministry of Railways

एनएचएसआरसीएल ने कहा कि 40 मीटर लंबे 'फुल स्पैन बॉक्स गर्डर्स' और 'सेगमेंटल गर्डर्स' के लॉन्च के माध्यम से 100 किमी वायाडक्ट्स के निर्माण का मील का पत्थर हासिल किया गया है.

Bullet Train Project

Credit: Ministry of Railways

बुलेट ट्रेन के लिए 8 नदियों पर पुल बन चुका है, जिसमें वलसाड जिले में पार और औरंगा, साथ ही नवसारी जिले में पूर्णा, मिंधोला, अंबिका व माही, नर्मदा और तापी नदी शामिल हैं.

Bullet Train Project

Credit: Ministry of Railways

NHSRCL के मुताबिक, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत 40 मीटर लंबे फुल स्पैन बॉक्स गर्डर्स और सेगमेंट गर्डर्स को जोड़कर 100 किमी तक वायडक्ट का निर्माण किया जा चुका है.

Bullet Train Project

Credit: Ministry of Railways

वायडक्ट एक पुल जैसा स्ट्रक्चर होता है जो दो पिलर को आपस में जोड़ता है. वायाडक्ट कार्य के अलावा, परियोजना के लिए 250 किलोमीटर तक पिलर खड़े किए जा चुके हैं.

Bullet Train Project

Credit: Ministry of Railways

इसके अलावा, जापानी शिंकानसेन में इस्तेमाल होने वाले प्रबलित कंक्रीट (आरसी) से मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर ट्रैक सिस्टम के लिए ट्रैक बेड बिछाने का काम भी सूरत में शुरू हो गया है. 

Bullet Train Project

Credit: Ministry of Railways

बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना की कुल लागत 1.08 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.

Bullet Train Project

Credit: Ministry of Railways