पीएम मोदी ने जालौन के उरई में कैथेरी गांव से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की लम्बाई 296 किलोमीटर है. जो 14 हजार 850 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है.
पीएम मोदी ने 20 फरवरी 2020 को इसका शिलान्यास किया था. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तय वक्त से 8 महीने पहले बनकर तैयार हुआ.
पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इलाके में रोजगार और विकास लाएगा.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जरिए चित्रकूट से दिल्ली अब सिर्फ 6 घंटे की दूरी पर है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे पेट्रोलिंग और एंबुलेंस की सुविधा रहेगी.
296 किलोमीटर लंबा 4 लेन का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तमाम सुविधाओं से लैस है.
ट्रैफिक अवरोधों से बचने के लिए 19 फ्लाई, 4 रेलवे ओवरब्रिज और 14 बड़े ब्रिज के साथ कई छोटे ब्रिज बनाए गए हैं.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर और जालौन के लोगों के लिए दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा.