17 Nov 2024
By Aajtak.in
Photo: AI
ओडिशा के बालासोर जिले के एक गांव में गाय के गोबर के ढेर से नोटों के बंडल बरामद हुए हैं. इस अजीबो-गरीब घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
दरअसल, यह मामला ओडिशा के बालासोर जिले के बादामंदरुनी गांव का है. जब ये अजीबो-गरीब घटना पता चली तो लोग हैरान रह गए.
Photo: AI
यहां गाय के गोबर के ढेर से बड़ी मात्रा में नकदी मिली है, जिसे देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए.
दरअसल, हैदराबाद पुलिस यहां ओडिशा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से एक मामले में छापेमारी करने पहुंची थी.
बालासोर जिले के गांव का रहने वाले गोपाल बेहेरा ने हैदराबाद में काम करने के दौरान कंपनी के लॉकर से 20 लाख की चोरी की थी.
गोपाल हैदराबाद में रहकर एक एग्रीकल्चर कंपनी में काम करता था.
आरोप है कि गोपाल ने 20 लाख की चोरी करने के बाद पैसे अपने साले रवींद्र बेहेरा के जरिए गांव भेजे थे.
मामले के बारे में जब पता चला तो हैदराबाद पुलिस और कमारदा पुलिस ने रवींद्र के घर पर छापा मारा.
कमारदा पुलिस स्टेशन के IIC प्रेमदा नायक ने बताया कि गोपाल और रवींद्र फरार हैं, लेकिन एक परिवार के सदस्य को हिरासत में लिया गया है. यहां गाय के गोबर के ढेर में बड़ी मात्रा में कैश मिला है.