फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान खरपतवारोंं से होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramपौधों को मिलने वाले पोषण को सोखकर उन्हें कमजोर कर देती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइन खरपतवारों के चलते खेतों में कीट और रोगों का प्रकोप भी बढ़ जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramखेतों में अपने आप उग आने वाली गाजर घास से भी फसल को बहुत नुकसान होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramगाजर घास से फसल तो खराब होती है. इसके अलावा इसके संपर्क में आने वाले किसानों में एग्जिमा, एलर्जी, बुखार और दमा जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस घास के प्रकोप में आने पर फसल के अंकुरण से लेकर पौधों का विकास तक होना मुश्किल हो जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramअगर इस घास को पशु खा लें तो उनका दूध उत्पादन कम हो जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramवहीं, फसल उत्पादन में 40 प्रतिशत गिरावट आती है.
Pic Credit: urf7i/instagram