अमेठी में ज्योति मौर्य जैसा मामला, पति मांग रहा न्याय
SDM ज्योति मौर्य जैसा मामला अमेठी में भी सामने आया है. अब पीड़ित पति न्याय की मांग कर रहा है.
सुशील मिश्रा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी पर सरकारी नौकरी मिलने के बाद अलग होने का आरोप लगाया है.
सुशील मिश्रा ने कहा कि उसकी पत्नी की सैनिक स्कूल में सरकारी नौकरी लग गई जिसके बाद पत्नी ने रिश्ता तोड़ लिया.
पति का आरोप है कि अब सैनिक स्कूल में नर्स की नौकरी करने वाली उसकी पत्नी ने कैंपस में उसके प्रवेश पर रोक लगवा दी है. उसने कहा कि बेटी से भी नहीं मिलने देती है.
पति सुशील मिश्रा ने पत्नी पर सैनिक स्कूल के ही एक शिक्षक से संबंध रखने का भी आरोप लगाया है.
सुशील की पत्नी प्रिया ने सभी आरोपों को नकार दिया, उसने कहा कि पढ़ाई-लिखाई मां-बाप ने कराई है.
प्रिया ने कहा कि उसे पति अनावश्यक रूप से उसे परेशान करता था इसलिए वो अलग हो गई.
बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने पत्नी पर पद मिलने के बाद अलग हो जाने का आरोप लगाया है.
आलोक मौर्य ने आरोप लगाया है कि उसने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, SDM बनते ही ज्योति मौर्य ने उसे छोड़ दिया.