सेंट्रल विस्टा का तोहफा आज, तस्वीरों में देखें कैसे हुआ कायाकल्प
9 सितंबर से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक है.
इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ के दोनों ओर के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं. इसे नए सिरे से विकसित किया है. राजपथ का भी नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है.
प्रोजेक्ट के लिए विजय चौक से इंडिया गेट तक का रास्ता 20 महीने तक बंद था. आगे तुलनात्मक तस्वीरों में देखें कैसे हुआ इलाके का कायाकल्प.
राजपथ के साथ बने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर हर राज्य के फूड स्टॉल, रेड ग्रेनाइट से बना फुटपाथ और चारों ओर हरियाली होगी.
यहां 5 वेंडिंग जोन बनाए गए हैं. हर जोन में 40 वेंडर होंगे. हालांकि, गार्डन एरिया में इन्हें सामान बेचने की अनुमति नहीं होगी.
19 एकड़ में फैले नहर के इलाके को पुनर्विकसित किया गया है. यहां 16 पुल बनाए गए हैं. कृषि भवन और वाणिज्य भवन के पास बोटिंग कर सकेंगे.
यहां पर पार्किंग लॉट बनाया गया है. इस लॉट में 1,125 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी. इंडिया गेट के पास भी पार्किंग स्पेस है, जहां 35 बसें खड़ी हो सकेंगी.
74 ऐतिहासिक लाइट पोल्स और चेन लिंक्स को रिस्टोर किया गया है. साथ ही 900 से ज्यादा नए लाइट पोल्स भी लगाए गए हैं.
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में 3.90 लाख वर्ग मीटर का ग्रीन एरिया है. लोगों के टहलने के लिए 15.5 किमी लंबा रास्ता तैयार किया गया है.
कोई चोरी न हो या नई सुविधाओं को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए यहां चौबीसों घंटे करीब 80 सुरक्षाकर्मी यहां मौजूद रहेंगे.