सेंट्रल विस्टा का तोहफा आज, तस्वीरों में देखें कैसे हुआ कायाकल्प 

9 सितंबर से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक है. 

Pic Credit: PTI

इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ के दोनों ओर के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं. इसे नए सिरे से विकसित किया है. राजपथ का भी नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है. 

Pic Credit: PTI

प्रोजेक्ट के लिए विजय चौक से इंडिया गेट तक का रास्ता 20 महीने तक बंद था. आगे तुलनात्मक तस्वीरों में देखें कैसे हुआ इलाके का कायाकल्प. 

Pic Credit: PTI

राजपथ के साथ बने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर हर राज्य के फूड स्टॉल, रेड ग्रेनाइट से बना फुटपाथ और चारों ओर हरियाली होगी. 

Pic Credit: PTI

यहां 5 वेंडिंग जोन बनाए गए हैं. हर जोन में 40 वेंडर होंगे. हालांकि, गार्डन एरिया में इन्हें सामान बेचने की अनुमति नहीं होगी. 

Pic Credit: PTI

19 एकड़ में फैले नहर के इलाके को पुनर्विकसित किया गया है. यहां 16 पुल बनाए गए हैं. कृषि भवन और वाणिज्य भवन के पास बोटिंग कर सकेंगे. 

Pic Credit: PTI

यहां पर पार्किंग लॉट बनाया गया है. इस लॉट में 1,125 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी. इंडिया गेट के पास भी पार्किंग स्पेस है, जहां 35 बसें खड़ी हो सकेंगी.

Pic Credit: PTI

74 ऐतिहासिक लाइट पोल्स और चेन लिंक्स को रिस्टोर किया गया है. साथ ही 900 से ज्यादा नए लाइट पोल्स भी लगाए गए हैं. 

Pic Credit: PTI

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में 3.90 लाख वर्ग मीटर का ग्रीन एरिया है. लोगों के टहलने के लिए 15.5 किमी लंबा रास्ता तैयार किया गया है. 

Pic Credit: PTI

कोई चोरी न हो या नई सुविधाओं को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए यहां चौबीसों घंटे करीब 80 सुरक्षाकर्मी यहां मौजूद रहेंगे.

Pic Credit: PTI