अपने बच्चों को पहाड़ों पर चढ़ने की ट्रेनिंग देती दिखी मादा तेंदुआ, देखें तस्वीरें

By: Chetan

09  May 2023

कोटा में स्थित चंबल नदी के किनारे मुकुंदरा टाइगर रिजर्व नाम का एक जंगल बसा हुआ है.

यह जंगल हजारों बीघा में फैला हुआ है. यहां एक मादा तेंदुआ अपने नन्हे शावकों को जान का जोखिम लेकर पहाड़ पर चढ़ना सिखा रही है.

कैमरे में कैद इस तस्वीर में मादा तेंदुआ अपने बच्चों को गुफा से लेकर निकलती है और बच्चे भी पीछे-पीछे चलने लगते हैं.

इसके बाद वह अपने शावकों को रास्ता बताती हुई पहाड़ पर चढ़ती है. बच्चे भी उसी प्रकार से मादा तेंदुआ के पीछे पीछे चल पड़ते हैं.

अपनी मां की सीख पर बच्चे आगे बढ़ते हुए छोटी पहाड़ी चढ़ते हैं. इसके बाद मादा तेंदुआ पहाड़ पर चढ़ जाती है और बच्चे नीचे रह जाते हैं.

इस बार बच्चों के लिए यह पहाड़ी चढ़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह खड़ी चढाई है और एक गलती और  200  फ़ीट नीचे खाई में गिरते ही जान का जोखिम है.

तस्वीरों में बच्चे खड़ी चढ़ाई पर चढ़ने में डर रहे हैं और वह बार बार अपनी माँ को ऊपर देख रहे हैं. करीब 45 मिनट तक वह एक ही जगह रुके रहते हैं.

कोशिश करते हुए एक बच्चा पहाड़ी चढ़कर मादा तेंदुआ के पास पहुंच जाता है. बाकि बच्चों भी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगते हैं.

मादा तेंदुआ चाहती तो बच्चों का मुंह पकड़कर उन्हें ऊपर खींच सकती थी लेकिन वह शावकों पर पहाड़ी चढ़ना सिखा रही है.

आखिर में दोनों बच्चे ऊपर चढ़ जाते हैं और पूरा परिवार साथ में शिकार पर निकल जाता है.