देशभर में टमाटर की कीमतों में आग लगी है. कई राज्यों में इसके रेट 150 रुपये के पार पहुंच गए हैं.
टमाटर की महंगाई के बीच अलग-अलग ऑफर की भी खबरें आ रही हैं.
चंडीगढ़ के एक ऑटो चालक ने मुसाफिरों को लुभाने के लिए मुफ्त में टमाटर देने की एक अनोखी स्कीम निकाली है.
ऑटो चालक अरुण ने मुसाफिरों को 5 बार उसके ऑटो रिक्शा में सफर करने पर 1 किलो टमाटर मुफ्त देने का फैसला किया है.
अरुण पिछले 12 साल से भारतीय सेना के नौजवानों के लिए फ्री में ऑटो चला रहे हैं.
साथ ही वह प्रेग्नेंट महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई किराया नहीं वसूलते हैं.
इतना ही नहीं भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में अगर भारत मैच जीता है तो अरुण 5 दिनों तक चंडीगढ़ में मुफ्त ऑटो रिक्शा चलाते हैं.