आज अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रख रही हैं. करवा चौथ पर चौथ माता या मां गौरी व गणेश जी की पूजा की जाती है.
जिस चांद को देख आज सुहागिनें करवा चौथ की पूजा करेंगी और व्रत खोलेंगी, उस पर भारत का चंद्रयान 3 सुरक्षित तरीके से लैंडिंग कर चुका है.
कुसुम भट्ट नाम की यूजर ने अपने X हैंडल पर लिखा है- इतनी दूर से चांद को देखकर उम्र बढ़ सकती है तो चांद पर रहकर कितनी बढ़ जाएगी. हैप्पी करवाचौथ.
चंद्रयान 3 के द्वारा भेजी गई इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि चांद पर बड़ा सा क्रेटर बना हुआ है.
इस चांद की इस तस्वीर में विक्रम लैंडर के साथ ही रोवर प्रज्ञान भी दिख रहा है. इसी के साथ सतह पर निशान बने हुए भी नजर आ रहे हैं.
चंद्रयान 3 ने चांद का ये वीडियो भेजा था, इसमें देख सकते हैं कि रोवर प्रज्ञान कितनी सावधानी से चांद की सतह पर उतर रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्रम लैंडर के अंदर से बाहर आने के बाद रोवर प्रज्ञान जब चांद की सतह पर उतरा तो उसने कैसे मूवमेंट की.
चंद्रयान 3 में लगे कैमरे ने ये वीडियो 15 अगस्त को रिकॉर्ड किया था, जिसमें चांद की पथरीली सतह नजर आ रही है.
फिलहाल जिस चांद को छलनी में देखकर आज करवाचौथ मनाया जाएगा, उसकी असली तस्वीरें हमने चंद्रयान 3 के जरिए देखी हैं.