चांद पर चंद्रयान-3 की लेटेस्ट फोटो देख छात्रों को क्यों हो रहा पछतावा?
19 Sept 2023
रिपोर्ट: सिद्धार्थ गुप्ता
इसरो का चंद्रयान-3 दुनिया में इतना फेमस हो गया है कि अब हर जगह बस इसी की बात हो रही है. भारत का इससे पूरी दुनिया में बोलबाला हो गया है.
विक्रम लैंडर लगातार चांद की नई-नई तस्वीरें भेज रहा है. लोग भी इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
ताकि प्रज्ञान की जब भी कोई नई फोटो या वीडियो जारी हो तो वे उसे देख सकें. लोगों को चांद की तस्वीरें खूब भा रही हैं.
लोग इसरो की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बांदा के युवा और छात्रों ने इसरो की कामयाबी और चंद्रयान-3 की तस्वीरों को लेकर अपने मन की बात कही.
11वीं और 12वीं के कुछ छात्रों ने कहा कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने आखिर 10वीं के बाद साइंस स्ट्रीम क्यों नहीं ली.
छात्रों ने कहा कि हमें नहीं पता था कि साइंस इतनी दिलचस्प है. जब से चंद्रयान-3 की तस्वीरें देखी हैं तो पछतावा होता है कि काश हमने साइंस स्ट्रीम ली होती.
वहीं, 10वीं के कुछ छात्रों ने कहा कि हम तो 11वीं क्लास में कॉमर्स या आर्ट्स लेने का मन बना रहे थे. लेकिन चंद्रयान-3 ने हमारा माइंड बदल दिया है. अब हम साइंस स्ट्रीम लेंगे.
छात्रों ने कहा कि ये सब इसरो के वैज्ञानिकों की मेहनत का ही नतीजा है कि आज भारत चांद पर है. हम उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देते हैं. हमारा देश यूं ही तरक्की करता रहे.