चांद की ये नई तस्वीरें देख CM योगी के शहर के बच्चे क्या बोले

17 Sept 2023

रिपोर्ट: रवि गुप्ता

चंद्रयान-3 चांद के साउथ पोल पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद से लगातार नई-नई तस्वीरें चांद से भेज रहा है. लोगों में भी इसे लेकर क्रेज बरकरार है.

बच्चे और बड़े सभी चांद की तस्वीरों को देखकर बेहदर खुश हो रहे हैं. भारत की इस सफलता के बाद खगोल विज्ञान के प्रति लोगों की रुचि बढ़ने लगी है.

छात्र-छात्राएं चांद की तस्वीरों को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. इसी के साथ उत्सुकतावश सवाल भी पूछ रहे हैं.

चांद पर इस समय घना अंधेरा है. वहां तापमान माइनस में है और लैंडर व रोवर प्रज्ञान स्लीप मोड  में हैं.

चंद्रयान 3 की लैंडिंग के बाद से लोग खगोल विज्ञान में रुचि लेने लगे हैं. खासकर छात्र धरती से बाहर की दुनिया को देखना चाहते हैं.

चांद से आने वाली ये तस्वीरें लोगों के बीच रोमांच पैदा करती हैं. इन्हें देखना लोगों के लिए नया अनुभव  होता है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में भी लोगों के बीच चंद्रयान-3 को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है.

गोरखपुर में RPM अकादमी के छात्र उत्साहित हैं कि वे चांद की फोटो देख पा रहे हैं. उनका कहना है कि वे भी साइंटिस्ट बनना चाहते हैं.

कुछ छात्रों का कहना है कि चंद्रयान 3 की लैंडिंग और चांद के वीडियो देखने के बाद उन्हें अफसोस हो रहा है कि उन्होंने अपने सिलेबस में साइंस विषय क्यों  नहीं चुना.

वहीं कुछ छात्राओं का कहना था कि जब चंद्रयान 3 लैंड करने वाला था तो वे लाइव देख रही थीं. वो क्षण बेहद गर्व की अनुभूति कराने वाला था.