चंद्रयान 3 की ये तस्वीरें देख लोग हैरान, छात्र बोले- स्कूलों में इस सब्जेक्ट पर होने चाहिए सेमिनार

By Ravi Gupta

16 Sept 2023

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद पूरे देश में खगोल विज्ञान के प्रति छात्र-छात्राओं और आम लोगों की रुचि बढ़ी है. स्टूडेंट्स चांद से आने वाली हर तस्वीर को देखकर खुश होते हैं.

छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया पर चांद की तस्वीरों को शेयर करने के साथ मन में आने वाले कई सवाल भी उठाते हैं और अपने विचार साझा कर रहे हैं.

बता दें कि चंद्रमा पर जिस जगह चंद्रयान 3 को उतारा गया है, वहां पर इस समय अंधेरा है. चंद्रयान 3 का लैंडर और रोवर स्लीप मोड में है. 

जब से चंद्रयान 3 चांद के साउथ पोल पर लैंड हुआ है, तब से छात्र-छात्राओं के साथ ही आम लोगों में इस विषय में रुचि बढ़ गई है.

लोग इंटरनेट पर चंद्रयान 3 की तस्वीरों को सर्च कर दिलचस्पी से देख रहे हैं. बता दें कि चंद्रयान 3 ने चांद की कई तस्वीरें और वीडियो भेजे हैं.

गोरखपुर के RPM अकादमी के 11वीं के छात्र अरिजीत कुमार वैश्य और अनिक वर्मा की खगोल शिक्षा में दिलचस्पी चांद पर चंद्रयान 3 की लैंडिंग के बाद बढ़ गई है.

हाईस्कूल पास करने के बाद साइंस स्ट्रीम में पढ़ रहे ये बच्चे चांद की तस्वीरें देखकर कहते हैं कि वे बचपन में रितिक रोशन अभिनीत फिल्म 'कोई मिल गया' में जादू को देख अचंभित थे.

कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र तुषार गुप्ता को साइंस स्ट्रीम न लेने का मलाल है, वे कहते हैं कि भले ही हमने पढ़ने के लिए कॉमर्स किया है, लेकिन मुझे अब यूनिवर्स के सीक्रेट जानने में दिलचस्पी है.

अनुष्का सिंह और अंजलि का कहना है कि उन्होंने चंद्रयान 3 की लाइव लैंडिंग देखी थी. यह बेहद रोमांचक क्षण था. छात्राओं ने कहा कि हर स्कूल में खगोल शिक्षा से संबंधित सेमिनार होने चाहिए.