बता दें कि चंद्रयान 3 बीते 23 अगस्त 2023 की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रमा की सतह पर उतरा था.
चांद के साउथ पोल इलाके में सॉफ्ट लैंडिंग के बाद चंद्रयान 3 ने चांद की कई अनोखी तस्वीरें और वीडियो भेजे थे.
चांद के जिस इलाके में चंद्रयान 3 उतरा, वहां की तस्वीरें और वीडियो दुनिया ने पहली बार देखीं. मून मिशन की इस कामयाबी का श्रेय इसरो ने अपने साइंटिस्ट्स को दिया था.
चंद्रयान-3 की सफलता से पूरे देश में खुशी मनाई गई. लोगों ने गर्व महसूस किया. लोगों ने इंटरनेट पर चांद की तस्वीरें खूब देखीं.
चांद की तस्वीरें देख लोग इस बात से हैरान थे कि धरती से जिस चांद की दूरी का अंदाजा लगाना मुश्किल था, उसके वीडियो देख पा रहे हैं.
चंद्रयान 3 की कामयाबी के बाद चांद की तस्वीरों को लेकर लोग कई तरह के आयोजन कर रहे हैं. अब दिल्ली के लाल किला मैदान में चंद्रयान 3 का जश्न मनाया जाएगा.
नव श्री लीला कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि रामलीला में रावण के पुष्पक विमान की जगह 'चंद्रयान-3' होगा.
इसके अलावा हनुमान जी 'आदित्य एल-1' पर सवार होकर लक्ष्मण जी के लिए जड़ी बूटी लाएंगे.
दिल्ली के अलावा पानीपत में भी रामलीला में चंद्रयान-3 का मॉडल तैयार कर मून मिशन का जश्न मनाया जा रहा है.