चंद्रयान-3 चांद पर पहुंचने के बेहद करीब है. पूरे देश की नजरें इसी पर आस लगाए टिकी हुई हैं.
चंद्रयान प्रोजेक्ट को लेकर सभी एक्साइटेड हैं. इसी बीच तमिलनाडु के एक शख्स ने सोने का चंद्रयान मॉडल बनाकर अपनी खुशी जाहिर की है.
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में स्थित एक कलाकार ने 4 ग्राम सोने का उपयोग करके #Chandrayaan3 के 1.5 इंच लंबा मॉडल डिजाइन किया है.
चंद्रयान का यह छोटा सा मॉडल दिखने में बेहद खूबसूरत है. इसका साइज एक बॉल से भी छोटा है.
चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर 23 अगस्त की शाम को चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग के लिए पूरी तरह तैयार है.
पिछली बार भारत यहीं पर चूक गया था, लेकिन अबकी बार पूरा भरोसा है कि सॉफ्ट लैंडिंग सफल होगी.