यमुनोत्री धाम में उमड़ी भीड़, कई किलोमीटर तक लंबे जाम में फंसे श्रद्धालु

11 May 2024

रिपोर्ट: ओमकार बहुगुणा 

यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खोले गए हैं और कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. 

हाल ही में यमुनोत्री धाम के घोड़ा पड़ाव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई यात्री रास्ते में फंस गए हैं. 

यमुनोत्री जाने वाले रास्ते पर लगे इतने लंबे जाम का कारण सरकार और प्रशासन की लापरवाही को बताया जा रहा है.

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो जानकी चट्टी से यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग में घोड़ा पड़ाव का है, जिसमें करीब 200 किमी के दायरे में यात्री लंबे जाम में फंसे हुए हैं.

दरअसल, बारिश होने की वजह से कुछ लोग रास्ते में ही रुक गए, जिसके कारण इतना लंबा जाम लग गया.

हालांकि, प्रशासन का कहना है कि स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है और कोई भी श्रद्धालु जख्मी नहीं हुआ है. वहीं यमुनोत्री की यात्रा सामान्य रूप से चल रही है.

यमुनोत्री धाम की तरफ जाने वाले रास्ते में लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है और लोगों को रास्ते में में फंसे हुए 7 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है.