चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

By Aajtak.in

23 April 2023

चारधाम यात्रा का आगाज होते ही यात्रियों की सुविधा को लेकर प्रशासन सावधानियां बरतने लगा है. 

इस बार यात्रा कुछ खास रहने वाली है क्योंकि अधिकारी यात्रा मार्गों सहित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम का दौरा रहे हैं.

अमूमन यह देखा जाता था कि चारधाम यात्रा शुरू होते ही यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था. 

इस बार आलाधिकारी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जाकर सुविधाओं का सत्यापन कर रहे हैं.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि शालीनता का परिचय देते हुए श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित संपन्न कराएं.

जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से आह्वान किया गया है कि यात्रा के दौरान गर्म कपड़े साथ रखें.

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर और नजदीकी हेल्थ सेंटर को सूचित करें.