नीचे बादल, ऊपर पुल...देखें चिनाब ब्रिज की शानदार तस्वीरें


रेल मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज की तस्वीरें शेयर की हैं. 

चिनाब नदी पर बना ये शानदार पुल ब्रिज इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना है.

करीब 28 हजार करोड़ रुपये की लागत से चिनाब नदी पर तैयार इस पुल की ऊंचाई नदी के तल से 359 मीटर है. 

बताया जाता है कि यह पुल एफिल टावर से भी ऊंचा है. वहीं, इसकी ऊंचाई कुतुब मीनार के मुकाबले 5 गुनी है.

पुल को रियासी जिले में कटरा-बनिहाल रेल खंड पर बनाया गया है. 

पुल को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है. ये माइनस 10 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान झेल सकता है. 

इस पुल पर जम्मू-कश्मीर के मौसम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और ब्रिज बिना किसी कठिनाई के चलता रहेगा. 

इस पुल को भूकंप और धमाकों से भी कोई खतरा नहीं होगा. सेना और सुरक्षा बल भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.