'भारत की शान' है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, देखें Chenab Bridge का हेलिकॉप्टर शॉट

27 Sep 2024

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कश्मीर घाटी को बाकी दुनिया से जोड़ने वाले चिनाब रेलवे पुल के मनमोहक दृश्य का एक वीडियो शेयर किया.

रेल मंत्री ने पुल का एक छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "हेलिकॉप्टर शॉट -चिनाब ब्रिज"

चिनाब रेल ब्रिज एक स्टील और कंक्रीट का आर्च ब्रिज है जिस पर सिंगल-ट्रैक रेलवे लाइन है.

जो जम्मू-कश्मीर के जम्मू डिवीजन के रियासी जिले में बक्कल और कौरी के बीच स्थित है.

यह पुल चिनाब नदी पर 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर फैला है, जो इसे दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल और दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज बनाता है.