प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को चेन्नई एयरपोर्ट पर बने टर्मिनल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramइस अत्याधुनिक परियोजना की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramचेन्नई एयरपोर्ट का ये टर्मिनल 2,20,972 sqm में बना है. इसे बनाने में ₹1,260 करोड़ की लागत आई है.
Pic Credit: urf7i/instagramनए टर्मिनल में 108 इमिग्रेशन काउंटर, 80 चेक-इन काउंटर, आठ सेल्फ-चेक-इन स्टेशन और छह सेल्फ-बैगेज ड्रॉप काउंटर होंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramइस नए टर्मिनल में लोगों को तमिल संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इस टर्मिनल के चालू होने के बाद एयरपोर्ट की पैसेंजर क्षमता 23 मिलियन प्रतिवर्ष (MPPA) से बढ़कर 30 MPPA पहुंच जाएगी.
Pic Credit: urf7i/instagramचेन्नई एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 घरेलू टर्मिनल है. यात्रियों के फ्लो, आबादी और क्लाइमेट को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है.
Pic Credit: urf7i/instagramएयरपोर्ट को डिजाइन करने में साड़ी, मंदिर और अन्य कलाएं शामिल की गई हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram