तेलंगाना पहुंचकर साइक्लोन मिचौंग कमजोर हो गया है. हालांकि, कमजोर होने से पहले चक्रवात ने दक्षिण के दो राज्यों में जमकर तबाही मचाई है.
Credit:PTI
बता दें, तूफान के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश हुए हैं. सीएम एमके स्टालिन लोगों को राहत सामान बांटते नजर आए.
Credit: TTwitter
चक्रवात मिचौंग से मची तबाही का जायजा लेने आजतक की टीम चेन्नई के अलग-अलग इलाकों में पहुंची. तस्वीर और वीडियो में देखें ग्राउंड पर क्या हैं हालात.
तूफान से करीब 194 गांव और दो शहरों के 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. चेन्नई में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं.
Credit: PTIe
चेन्नई में चक्रवात के कारण हुई बारिश और तेज हवाओं से सड़कें पानी-पानी हो गई हैं. वहीं, लोगों के घरों तक में पानी का कब्जा नजर आ रहा है.
चेन्नई के कई इलाके पानी में डूब नजर आए. चेन्नई के मडिपक्कम में भारतीय नौसेना की बाढ़ राहत टीमें लगातार रेस्क्यू में जुटी हैं.
वहीं, पेरियार नगर और राम नगर की जलमग्न कॉलोनियों में फंसे लोगों को भी मदद पहुंचाई जा रही है.
चेन्नई में मिचौंग तूफान के चलते सड़कों पर फर्राटा भरती कारें, नाव की तरह बहती नजर आईं.
वहीं, कई इलाकों में पेड़ उखड़ने की भी घटनाएं सामने आईं.
लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ की वजह से कई लोग जहां-तहां फंस गए हैं और उनके पास पीने का साफ पानी तक नहीं मौजूद है. देखें ये वीडियो.
बता दें, बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों का रेस्क्यू लगातार जारी है.
Credit: PTI