साइक्लोन मिचौंग के गुजर जाने के बाद भी उसका असर तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में दिखाई दे रहा है.
All Photo credit: PTI
तूफान के चलते हुई भारी बारिश के 4 दिन बाद भी चेन्नई के कई सड़कों पर भारी जलजमाव है.
उद्यम नगर इलाके में घुटने तक पानी लगा हुआ है.
सड़क ही नहीं लोगों के घरों तक में भारी जलजमाव है. इसके चलते पिछले 4 दिन से लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
जलजमाव के चलते लोगों को भारी नुकसान भी हुआ है. फर्नीचर, सोफा, कॉट, बेड खराब हो गए हैं.
चेन्नई के अन्य इलाकों का भी हाल तकरीबन उद्यम नगर जैसा ही है.