सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन हो गया है. राजधानी दिल्ली में महिलाओं ने सूर्योदय के समय यमुना में खड़े होकर जल दिया.
सुबह-सुबह कालिंदी कुंज की युमना में महिलाएं जहरीले झाग में नजर आईं.
सभी ने यमुना के ऊपर गंदगी की सफेद चादर में खड़े होकर पूजन किया.
गाजियाबाद में हिंडन नदी पर बनाए गए तमाम घाटों पर तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी हलचल रही.
हिंडन नदी के घाट पर लेजर लाइट और टेंट लगाकर छठ पूजन के लिए तैयारियां कर दी गईं थीं.
सुबह तड़के ही दिल्ली के कालिंदी कुंज और हिंडन नही में भारी भीड़ देखने के मिली. हाथ में थाली लिए श्रद्धालु ने पूजन कर छठी मईया का आशिर्वाद लिया.