छठ पूजा के लिए घर जाने की होड़, ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों में मारपीट

14 NOV 2023

छठ पूजा नजदीक है और देश की अलग- अलग शहरों में रहने वाले लोग छठ पूजा का त्योहार बनाने के लिए अपने घरों को लौट रहे हैं.

ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है. आलम यह है कि यूपी बिहार बंगाल और झारखंड की तरफ जाने वाली ट्रेनो में चढ़ने के लिए लोग मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं.

ताजा मामला दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का है. जहां ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्री आपस में ही भिड़ गए और जमकर मारपीट हो गई.

वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने बीच बचाव कर उन्हें अलग किया बाद में मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी की टीम के साथ-साथ रेलवे के कर्मचारियों ने इन यात्रियों को किसी तरह ट्रेन में चढ़ाया.

हैरान कर देने वाली यह तस्वीरें दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की हैं.

दरअसल, यहां पर नई दिल्ली से चलकर पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पहुंची थी. ट्रेन पहले से ही खचाखच भरी हुई थी. उधर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी सैकड़ों की तादात में यात्री मौजूद थे जिन्हें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवार होना था.

लेकिन ट्रेन में भीड़ के चलते यह याद तेरी ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे थे. इसी बीच ट्रेन में चढ़ने को लेकर धक्का मुक्की हुई और दो यात्री आपस में ही भीड़ जाए. देखते ही देखते वहां पर मारपीट शुरू हो गई.

इन सभी यात्रियों को जीआरपी आरपीएफ के जवानों के साथ-साथ रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन में चढ़ाया उसके बाद फिर आगे के लिए रवाना की गई.