झारखंड सरकार ने टूट के डर से यूपीए के 32 विधायकों को रायपुर के रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है.
यूपीए विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से रायपुर ले जाया गया और यहां उन्हें मेफेयर रिजॉर्ट में रखा गया है.
रिजॉर्ट के बाहर बेहद टाइट सिक्योरिटी रखी गई है. किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं है.
जिस मेफेयर रिजॉर्ट में विधायकों को रखा है, वो लग्जीरियस है. यहां से झांग झील दिखाई पड़ती है.
इस रिजॉर्ट में लग्जरी रूम्स हैं. किसी इवेंट करने के लिए स्पेस है. यहां हर तरह की वर्ल्ड क्लास फैसेलिटी है.
इस रिजॉर्ट में पूल फेसिंग बार बना है. इसमें हॉट टब, फिटनेस रूम और एक गेम रूम के साथ-साथ लग्जरी स्पा भी है.
रिजॉर्ट में 5 हजार से लेकर 1.52 लाख रुपये तक के कमरे हैं. कई सुईट में क्लब रूम भी है, जिसका रोज का किराया 6 हजार है.
डीलक्स सुईट में रूम का किराया 30 हजार रुपये है. वहीं, सबसे महंगा प्रेसिडेंशियल सुईट है, जिसका किराया 1.47 लाख रुपये है.