5 April, 2022

इस वर्ल्ड क्लास रिजॉर्ट में ठहरे हैं झारखंड के विधायक! 

झारखंड सरकार ने टूट के डर से यूपीए के 32 विधायकों को रायपुर के रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यूपीए विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से रायपुर ले जाया गया और यहां उन्हें मेफेयर रिजॉर्ट में रखा गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रिजॉर्ट के बाहर बेहद टाइट सिक्योरिटी रखी गई है. किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जिस मेफेयर रिजॉर्ट में विधायकों को रखा है, वो लग्जीरियस है. यहां से झांग झील दिखाई पड़ती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस रिजॉर्ट में लग्जरी रूम्स हैं. किसी इवेंट करने के लिए स्पेस है. यहां हर तरह की वर्ल्ड क्लास फैसेलिटी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस रिजॉर्ट में पूल फेसिंग बार बना है. इसमें हॉट टब, फिटनेस रूम और एक गेम रूम के साथ-साथ लग्जरी स्पा भी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

रिजॉर्ट में 5 हजार से लेकर 1.52 लाख रुपये तक के कमरे हैं. कई सुईट में क्लब रूम भी है, जिसका रोज का किराया 6 हजार है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

डीलक्स सुईट में रूम का किराया 30 हजार रुपये है.  वहीं, सबसे महंगा प्रेसिडेंशियल सुईट है, जिसका किराया 1.47 लाख रुपये है. 

Pic Credit: urf7i/instagram
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More