23 July 2024
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक ट्रैक्टर चालक उफनती नदी में ट्रैक्टर पार कर रहा था, लेकिन तेज बहाव से ईंट, सीमेंट और झड़ से लदा ये ट्रैक्टर बह गया.
ट्रैक्टर में ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं ट्रैक्टर चालक को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
यह घटना छत्तीसगढ़ के बैगा बाहुल्य क्षेत्र ढोलढली के डोकरी घटिया पुल की है. ये क्षेत्र कुकदुर थाना के अंतर्गत आता है.
छत्तीसगढ़ के इस जिले में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसलिए प्रशासन ने उफनती नदी-नालों को पार ना करने की चेतावनी दी है, लेकिन फिर भी लोग लापरवाही करते हुए नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.