चीन में कोरोना के केसों ने फिर से तेजी पकड़ ली है. यहां 23 नवंबर को एक दिन में कोविड के अब तक के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के मुताबिक, चीन में 24 घंटे में 31,454 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 20 नवंबर को 26,824 मामले में सामने आए थे.
चीन में कोरोना के बढ़ते ही सख्त जीरो कोविड पॉलिसी लागू कर दी गई है. उसने अपनी सीमाओं को ज्यादातर बंद कर दिया है.
लंबे समय से लागू सख्ती के कारण लोगों में बढ़ते गुस्से के बावजूद चीन लॉकडाउन, क्वारंटीन, केस ट्रेसिंग और सामूहिक परीक्षण कर रहा है.
बीजिंग में शहरों के बीच यात्रा नहीं करने के लिए कहा गया है. रेस्तरां, दुकानें, मॉल, ऑफिस और अपार्टमेंट ब्लॉक सब कुछ बंद कर दिए गए हैं.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बीजिंग के सबसे बड़े कस्बे चाओयांग के लगभग 3.5 मिलियन निवासियों से घर पर रहने का आग्रह किया गया है.
चीन में एक ही समय में कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया. इनमें 17.5 मिलियन आबादी वाला शेनझेन शहर भी शामिल है.
इसके अलावा 26 मिलियन आबादी वाला शहर शंघाई में भी लॉकडाउन लगा है, जो चीन का विनिर्माण, व्यापार और वित्तीय केंद्र है.
मध्य चीन के झेंग्झौ में पिछले दिनों फॉक्सकॉन की आईफोन की दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री के हजारों कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया था.
कर्मचारियों ने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान काम किया. मगर कंपनी देरी से बोनस देना चाहती है, इसलिए कर्मचारी विरोध कर रहे थे.