चीन में कोरोना से फिर हाहाकार! देखें ताजा हालात 

8 March, 2022

चीन में कोरोना के केसों ने फिर से तेजी पकड़ ली है. यहां 23 नवंबर को एक दिन में कोविड के अब तक के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के मुताबिक, चीन में 24 घंटे में 31,454 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 20 नवंबर को 26,824 मामले में सामने आए थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चीन में कोरोना के बढ़ते ही सख्त जीरो कोविड पॉलिसी लागू कर दी गई है. उसने अपनी सीमाओं को ज्यादातर बंद कर दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लंबे समय से लागू सख्ती के कारण लोगों में बढ़ते गुस्से के बावजूद चीन लॉकडाउन, क्वारंटीन, केस ट्रेसिंग और सामूहिक परीक्षण कर रहा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बीजिंग में शहरों के बीच यात्रा नहीं करने के लिए कहा गया है. रेस्तरां, दुकानें, मॉल, ऑफिस और अपार्टमेंट ब्लॉक सब कुछ बंद कर दिए गए हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बीजिंग के सबसे बड़े कस्बे चाओयांग के लगभग 3.5 मिलियन निवासियों से घर पर रहने का आग्रह किया गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चीन में एक ही समय में कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया. इनमें 17.5 मिलियन आबादी वाला शेनझेन शहर भी शामिल है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके अलावा 26 मिलियन आबादी वाला शहर शंघाई में भी लॉकडाउन लगा है, जो चीन का विनिर्माण, व्यापार और वित्तीय केंद्र है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मध्य चीन के झेंग्झौ में पिछले दिनों फॉक्सकॉन की आईफोन की दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री के हजारों कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कर्मचारियों ने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान काम किया. मगर कंपनी देरी से बोनस देना चाहती है, इसलिए कर्मचारी विरोध कर रहे थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram